गोमो में रेलवे ने आउट हाउस खाली करने का दिया फरमान, कई परिवार परेशान..

Jharkhand Updates

गोमो के दक्षिण पंचायत अंतर्गत रेलवे की जमीन पर बने आउट हाउस में रहने वाले लोगों को हटाने का आदेश दिया गया है। आदेश आने के बाद से ही वहां रह रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। इन लोगों ने मुखिया राजेन्द्र सिंह से परेशानी साझा की। यहां 30 से 35 परिवार के लोग रहते हैं। इन लोगों का कहना है कि हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं, हम लोगों के पास पैसे भी नहीं है कि हम लोग जमीन लेकर घर बनाएं या किराये पर रहें। लोगों ने अपना वोटर,आधार और राशन कार्ड दिखाते हुए कहा कि हम लोग भी वोट देते हैं। यहां भी जनप्रतिनिधि वोट मांगने आते हैं, लेकिन अभी हम लोगों की परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है।

पीड़ित लोगों का कहना है कि रेलकर्मी मो.अयूब अंसारी द्वारा उन्हें जगह छोड़ने की कई बार धमकी मिल चुकी है। यहां तक कि बुलडोजर चलवाने और केस करने की धमकी भी दी जाती है।

इस संबंध में जिला परिषद सदस्य हिरामन नायक ने कहा कि रेलवे को कुछ समय देना चाहिए, जिससे कि ये अपनी व्यवस्था कर सकें। एक साल पहले भी रेलवे की ओर से 700 दुकानों को हटाया गया था, जिससे कई दुकानदार बेरोजगार हो गए थे। उधर, जिप सदस्य ने रेलवे से मांग की है कि रेलवे को जमीन आवंटन करना चाहिए, जिससे दुकानदार रेलवे को किराया दे सकें और इससे रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *