पलामू के गांव में बरपा हाथियों का कहर, कई घरों को पहुंचाया नुकसान, मवेशियों की ली जान..

पलामू के रामगढ़ प्रखंड स्थित बिवा गांव में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया| रविवार की रात गांव में घुसे जंगली हाथियों के झुंड ने कई घरों को तहस-नहस कर दिया| इतना ही नहीं, हाथियों ने छोटे जानवरों की भी जान ले ली|इस घटना से पूरे गांव में हाहकार मच गया| लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे|

बताया जा रहा है कि हाथियों ने बिवा गांव में घुसकर करीब आधा दर्जन से अधिक घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया| हाथियों ने इन घरों की छत और दीवार तोड़ दी| वहीं, कई ग्रामीणों के पालतू बकरी और सुअरों को पटक-पटक कर मार डाला| इसके बाद से ही गांववालों में दहशत का माहौल है|

घटना की सूचना मिलते ही चोरहट की मुखिया इस गांव में जायजा लेने पहुंचीं| दरअसल, पिछले एक हफ्ते से जंगली हाथी इस क्षेत्र में अपना कहर बरपा रहे हैं| दर्जन भर घरों को नुकासन पहुंचा चुके हैं, मवेशियों की जान ले चुके हैं| ऐसे में इन जंगली हाथियों को गांव से खदेड़ना बेहद जरूरी हो गया है लेकिन वन विभाग अब तक इस दिशा में कोई सफल कदम उठा नहीं सके हैं|