अब ऑनलाइन प्राप्त करें अपनी कोविड-19 जांच रिपोर्ट, लोगों की भीड़ को देखते हुए की गई व्यवस्था..

बोकारो जिले में जिन लोगों ने कोरोना जांच करवाया है और अगर उन्हें मैसेज में रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ है तो इसके लिए प्रशासन ने ऑनलाइन रिपोर्ट चेक करने की सुविधा दी है| जांच के बाद रिपोर्ट मैसेज के माध्यम से या कार्यालय से अप्राप्त हो तो आप http://164.100.150.18/public/index.php लिंक पर जाकर अपनी रिपोर्ट देख सकते हैं| इसके लिए Search Result पर क्लिक कर मोबाइल नंबर और SRF ID या सैंपल ID के साथ CAPCHA CODE का प्रयोग करते हुए आप अपना रिपोर्ट देखें| साथ ही आप चाहें तो उसे प्रिंट भी कर सकते हैं। इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि लोगों की भीड़ को देखते हुए ये ऑनलाइन रिपोर्ट प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।

उधर, रांची जिले में भी कोरोना संक्रमण जांच की संख्या बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा 18 अगस्त को रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव का आयोजन किया गया था। लेकिन इसके बाद लोगों को रिपोर्ट मिलने में हो रही परेशानी को देखते हुए इसे रविवार को रांची डॉट एनआइसी के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। जिन लोगों ने रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव के दिन अपना सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए दिया था, वो अपनी रिपोर्ट इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

उपायुक्त रांची छवि रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट को लेकर लगातार शिकायत मिल रही है। लोगों को रिपोर्ट प्राप्त करने में काफी परेशानी भी हो रही है। इस सब को देखते हुए रिपोर्ट वेबसाइट पर सार्वजनिक की गई है। इसमें जितने भी लोग टेस्ट में निगेटिव आए हैं, उनकी सूची के पीडीएफ फाइल के तौर पर अपलोज कर दी गई है। बता दें कि रांची जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 20 केन्द्रों पर टीमों ने सैंपल कलेक्शन का कार्य किया था। इसके तहत पूरे जिला में कुल 10101 सैंपल कलेक्ट किए गए थे। इनमें 248 मरीजों की जांच पॉजिटिव पाई गई थी जबकि 9853 की रिपोर्ट निगेटिव थी।

उपायुक्त रांची छवि रंजन ने बताया कि जिन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके पहचान/नाम सार्वजनिक नहीं करने के मद्देनजर, वेबसाइट पर किसी भी पॉजिटिव रिपोर्ट को अपडेट नहीं किया गया है। पोर्टल में सिर्फ उन्हीं लोगों को अपना नाम मिलेगा जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है| नीचे दिए गए लिंक पर जाकर रिपोर्ट की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड की जा सकती है।

https://ranchi.nic.in/notice/rapid-antigen-test-camp-18-08-2020/