बाबूलाल मरांडी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वालों से की ये अपिल..

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम व भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने यह जानकारी अपने ट्विटर पर साझा की हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा- पिछले दिनों मेरे संपर्क में जो भी रहे हैं, कृप्या कर अपना कोरोना जांच जरूर करवा लें. बता दें कि उनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे थे, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने चिंता जताते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. आपको बता दें कि बाबूलाल मरांडी में सामान्य ही लक्षण दिखाई दे रहे है. आपको बता दें कि बिहार और झारखंड में कोरोना एक बार फिर कोरोना पांव पसार चुका है, 24 जुलाई को जहां बिहार में 321 नए संक्रमित मिले हैं तो वहीं झारखंड में 157 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

कोरोना पर प्रभावी वैक्सिनेशन
गौरतलब है कि कोरोना पिछले तीन साल से हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है. कोरोना की दूसरी वेव यानी डेल्टा वैरिएंट सबसे खतरनाक थी. जिसमें देश-दुनिया में हमने कई अपनों को खोया. वहीं, ओमिक्रोन वैरिएंट ज्यादा प्रभावी नहीं रहा. जिसका सबसे बड़ा कारण है बड़ी आबादी को वैक्सिनेशन. हालांकि, अभी भी कई ऐसे लोग है जो पूरी तरह वैक्सिनेटेड नहीं है. विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना की वैक्सिन व बूस्टर डोज इसके प्रभाव को लगभग 80 प्रतिशत तक कम कर सकता है.