कर्ज में डूबा जेबीवीएनएल ने झारखंड सरकार से मांगी 8 हजार करोड़ तक की सब्सिडी..
रांची: झारखंड बिजली वितरण विभाग ने राज्य सरकार से मदद मांगी है। दरअसल जेबीवीएनएल पर 8299.81 करोड़ की देनदारी हो गई है। ये देनदारी डीवीसी, एनटीपीसी, टीवीएनएल समेत अन्य कंपनियों से बिजली खरीदे जाने के मद में है। अब जेबीवीएनएल ने राज्य सरकार से उपभोक्ताओं के मद में दी जानेवाली सब्सिडी की राशि के एवज…