रांची में 25 मार्च से 27 मार्च तक ड्राई डे, शराब की बिक्री पर पाबंदी..

रांची में 25 मार्च से 27 मार्च तक ड्राई डे घोषित किया गया है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के मद्देनजर रांची जिला में ड्राई डे का आदेश प्रशासन द्वारा दिया गया है।

उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार 25 मार्च 2021 की शाम 6:30 बजे से 27 मार्च 2021 की शाम 6:30 बजे तक ड्राई डे लागू रहेगा। मतगणना के दिन यानी 2 मई 2021 को भी जिले में ड्राई डे रहेगा। उपर्युक्त अवधि में किसी भी प्रकार की शराब की आपूर्ति और वितरण पर पाबंदी होगी। ड्राई डे पर जिला की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार, रेस्टोरेंट्स, क्लब माइक्रो विव्ररी सहित जेएसबीसीएल, सभी देशी- विदेशी शराब की निर्माणशाला की अनुज्ञप्ति परिसर एवं अन्य सभी प्रकार की अनुज्ञप्ति परिसर पूरी तरह से बंद रहेगी।

बता दें कि झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और झारग्राम जिले के विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। यहां 2 मई को वोटों की गिनती की जाएगी। इसे लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारी की है। बंगाल चुनाव में शराब की वजह से विधि-व्यवस्था की समस्या पैदा न हो, इसलिए ये कदम उठाया गया है। झारखंड की राजधानी रांची से सटे होने के कारण बंगाल के इन जिलों में चुनाव के दौरान शराब की उपलब्‍धता आसानी से हो सकती है। इसलिए रांची जिला प्रशासन ने यहां ड्राई डे की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *