झारखंड में फिर बिजली के लिए हाहाकार, डीवीसी ने शुरू की कटौती..
दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने अपने कमांड एरिया के सात जिलों में बिजली आपूर्ति में कटौती सोमवार से आरंभ कर दी। सितंबर-2020 की बिजली आपूर्ति मद में 150.29 करोड़ रुपये का भुगतान झारखंड को करना था। झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से भुगतान के आश्वासन के बाद डीवीसी ने बिजली कटौती की मियाद 13…