रांची जिले के 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होंगे अपग्रेड, सोनाहातू सीएचसी बनेगा मॉडल..

शुक्रवार को रांची डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में आकांक्षी जिलों से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में रांची जिले के 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने के साथ ही सोनाहातू सीएचसी को मॉडल बनाने की मंजूरी दे दी गई है। डीसी छवि रंजन ने सिविल सर्जन और कार्यपालक अभियंता को इससे जुड़े प्राक्लन तैयार करने का निर्देश दिया है।

जिला कृषि पदाधिकारी को कलस्टर बेसिस पर ड्रिप इरिगेशन को भी स्वीकृत कर लिया गया और साथ ही बैठक में ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ एसपिरेशनल डिस्ट्रिक रांची के अंतर्गत एक्सटरनली एडेड प्रोग्राम के तहत जेआईसीए फंड से ली जाने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए।

आकांक्षी जिला की सशक्त कमेटी की बैठक में रांची जिला के तीन प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई थी। जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण के दो और कृषि से संबंधित एक प्रस्ताव है। इसके तहत ही स्वास्थ्य एवं पोषण में जिला के 20 पीएचसी, एक सीएचसी को मॉडल बनाने और कृषि में कलस्टर बेसिस पर ड्रिप इरिगेशन के प्रस्ताव बनाया जाना है। बता दें कि आकांक्षी जिला को विकास कार्यों के लिए नीति आयोग जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जेआईसीए) फंड उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बैठक में डीडीसी अनन्य मित्तल, सिविल सर्जन वीबी प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सोनाहातू, एसपिरेशनल डिस्ट्रिक फेलो (एडीफ) पूजा कुमारी और प्रिया श्रुति आदि शामिल थे।