आजादी के बाद पहली बार गोड्डा रेल पटरी पर दौड़ेगी हमसफ़र एक्सप्रेस..

रेलवे मंत्रालय ने गोड्डा जिलावासियों के लिए गोड्डा से नई दिल्ली तक जाने वाली हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। आजादी के बाद जहाँ हर क्षेत्र में रेल का विस्तार हो रहा था, वहीं गोड्डा आजादी के 74 वर्षों के बाद भी रेल सेवा से वंचित था। रेलवे मंत्रालय ने पत्र जारी कर बताया कि भागलपुर से नई दिल्ली तक चलने वाली साप्ताहिक 12349 अप व 12350 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन हमसफर का विस्तार गोड्डा तक कर दिया गया है। इस ट्रेन के परिचालन के साथ इससे न सिर्फ गोड्डा जिला बल्कि दुमका समेत पूरे संताल परगना के लोगों के दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा।

इस ट्रेन के परिचालन को मंजूरी मिलते ही रेलवे स्टेशन पर कार्य तेज गति से चल रहा है। यहां प्लेटफार्म निर्माण के साथ हाइस्पीड ट्रेन के लिए पटरी बिछाने, सिग्नल सहित अन्य आधारभूत संरचना तैयार करने का काम भी जोरों-शोरों से किया जा रहा है ताकि यहाँ रेल पारिचालन जल्द से जल्द शुरू हो सके। गोड्डा रेलवे स्टेशन के मुख्य अभियंता और उनकी टीम ने गोड्डा-पोड़ैयाहाट-हंसडीहा स्टेशन निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन से लेकर कुरमन में बन रहे पुल का भी जायजा लिया। मुख्य अभियंता राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि गोड्डा में रेल आना क्षेत्र के लिए उपलब्धि है। गोड्डा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सीआरएस का निरीक्षण होगा। इस निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र ही गोड्डा से ट्रेन सेवा शुरू किये जाने की उम्मीद है।

गोड्डा सांसद निशिकान्त दुबे ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार जताया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि गोड्डा से चलने वाली पहली हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन सीधी दिल्ली जाएगी। उन्होंने कहा कि गोड्डा जनता ने मुझ जैसे साधारण भाजपा कार्यकर्ता को तीन बार लगातार सांसद बनाया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यह एक तुच्छ पुष्प है, जो आपलोगों को अर्पित कर रहा हूं। आज़ादी के 74 साल लग गए, इसका दुख है।

हमसफ़र एक्सप्रेस बिहार के बाराहाट, मंदार हिल के रास्ते झारखंड के हंसडीहा, पोड़ैयाहाट होते हुए गोड्डा तक चलेगी। रेलवे मंत्रालय द्वारा इस संबंध में तीन फरवरी को रूट चार्ट भी जारी कर दिया है। सर्कुलर के अनुसार भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस( 12349/12350) को अब हमसफ़र एक्सप्रेस के नाम से परिवर्तित कर गोड्डा तक विस्तारित किया जाएगा। इस नयी विस्तारित हमसफर का ठहराव बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा और पोड़ैयाहाट में होगा। इस ट्रेन के शुरू होने से लोगों को गोड्डा से भागलपुर, पटना, कानपुर, इलाहाबाद, नई दिल्ली तक जाने में सहूलियत होगी।