जल्द पटरी पर दौड़ेगी ब्लैक डायमंड एक्स्प्रेस यात्रियों के लिए खुशखबरी ..

रेलवे द्वारा जल्द ही झारखंड के धनबाद से हावड़ा जानेवाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जाएगा। इस ट्रेन के पुनः परिचालन के लिए पूर्व रेलवे ने इसकी जानकारी मांगी थी। इस ट्रेन के परिचालन के लिए धनबाद रेल मंडल द्वारा रैक तैयार कर पूर्व रेलवे को पत्र भेज दिया गया है। आने वाले दिनों में जल्द ही इस ट्रेन को चलाने की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। धनबाद से आसनसोल, दुर्गापुर,वर्धमान और हावड़ा जानेवाले यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए पूर्व रेलवे ने याह निर्णय लिया है। हालांकि इस ट्रेन का परीचालन भी अन्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह स्पेशल ट्रेन की तरह ही कि जाएगी।

यात्रियों को इसमें सफर करने के लिए सामान्य किराये का ही भुगतान करना होगा। रेलवे समय सारणी के अनुसार ये ट्रेन प्रतिदिन धनबाद से शाम 16.25 बजे चलकर रात 9.20 में हावड़ा पहुंचेगी और हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 6.15 बजे खुलेगी जो कि धनबाद स्टेशन पर 11.10 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुरू होने ऐसी कई यात्रियों को फायदा होगा जो हर रोज अपने रोजगार के लिए इस ट्रेन से सफर करते थे।

कोरोना महामारी के कारण 22 मार्च 2020 से ही लगभग सभी ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। रेलवे एक बार फिर से ट्रेनों के पुनः परिचालन की पूरी तैयारी में है, इस सप्ताह के अंत तक जो तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई हैं, उनमें ट्रेन 03147/03148 सियालदह-बामनहाट-सियालदह के बीच छह फरवरी से शुरू होगी। दूसरी ट्रेन (03149/03150) सियालदह-अलीपुरद्वार-सियालदह के बीच आठ फरवरी से शुरू होगी। तीसरी ट्रेन (02261/02262) कोलकाता-हलदीबारी कोलकाता छह फरवरी से शुरू होगी।

माना जा रहा है कि बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने सरकार के आम बजट- 2021 में सबसे अधिक आवंटन के बाद अब ट्रेनों की सौगात दी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद ट्वीट कर बंगाल में तीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन शुरू होने की जानकारी दी। धनबाद व हावड़ा के यात्रियों के लिए ये एक खुशखबरी है, इन ट्रेनों के शुरू होने से उन्हें काफी सहूलियत होगी।