वैक्सीन की 2 डोज़ के बाद भी एक चिकित्सक हुए कोरोना संक्रमित, ये है वजह..

कोविड वैक्सीन की दो डोज़ लेने के बाद भी जमशेदपुर के एक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बड़ी बात है कि उन्होंने टीके की पहली डोज़ 19 जनवरी और दूसरी डोज़ 20 फरवरी को ली थी। वहीं, झारखंड में टीका लेने के बाद भी संक्रमित होने का ये अपने आप में पहला केस है।

हालांकि संक्रमित हुए चिकित्सक के अनुसार ये टीके का ही असर है कि उन्हें आंशिक संक्रमण हुआ है जबकि उनकी पत्नी में संक्रमण अधिक है क्योंकि उन्होंने टीका नहीं लिया है। चिकित्सक ने जानकारी देते हुए कहा कि टीका लेने के 45 दिनों के बाद एन्टी बॉडी पूर्ण रूप से विकसित होता है। जबकि उन्हें टीका लिए हुए 45 दिन भी नहीं हुए हैं। इसी की वजह से किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से वो भी संक्रमित हो गए हैं। इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने कहा है कि झारखंड में अपनी तरह का ये पहला मामला है।