सेना बहाली में ठगी के आरोप में भूतपूर्व सैनिक बिहार से गिरफ्तार..

रांची में चल रही सेना बहाली में बीते दिनों जाली सर्टिफिकेट के साथ 6 अभ्यर्थी पकड़े गए थे। इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए सेंट्रल कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस की रांची शाखा की टीम ने बिहार के नालंदा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस व्यक्ति को मोरहाबादी में सेना बहाली में अभ्यर्थियों को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इंटेलिजेंस की टीम ने आरोपी को लालपुर पुलिस को सौंप दिया है। लालपुर थाने की पुलिस ने इसकी पुष्टि भी की है। गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी एसके सिंह सेना का भूतपूर्व सैनिक है।

ज्ञात हो कि रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 मार्च से सेना की बहाली शुरू हुई है जो आगामी 30 मार्च तक चलेगी। इसमें झारखंड के सभी 24 जिले के युवा भाग ले रहे हैं। सेना की ओर से पहले ही निर्देश जारी किया गया था कि अभ्यर्थी दलालों के झांसे में न आएं। साथ ही किसी तरह का जाली सर्टिफिकेट ना पेश करें, अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद 11 मार्च को दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश का फर्जी सर्टिफिकेट लेकर सेना बहाली में 6 अभ्यर्थी भाग लेने पहुंचे। जिन्हें इंटेलिजेंस की टीम ने उसी दिन पकड़ लिया था।

बाद में इन्‍हें सेना के द्वारा रांची के लालपुर पुलिस को सौंप दिया गया था। इसी मामले में बुधवार को नालंदा निवासी एसके सिंह को भी इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़ा है।