राजधानी रांची स्थित सदर अस्पताल में घंटों ड्रामा चला। यहां स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कुछ अनजान व्यक्तियों का समूह उलझ गया और फिर मुख्यमंत्री के नाम पर धौंस जमाने लगे। इनलोगों ने स्वास्थ्यकर्मी इमाम उल हक और उनके सहयोगी के साथ गाली गलौज की और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लेकर धमकी देने लगे। अज्ञात लोगों में से एक ने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि “तुम मुझे नहीं जानते हो कि मैं किस का आदमी हूं”। इतना कहकर फिर उसने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लिया और कहा कि वह लोग उनके आदमी हैं। साथ ही धमकी दी कि वो कुछ भी करवा सकते हैं।
हंगामे को देखते हुए देख स्वास्थ्य कर्मियों ने लोअर बाजार थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। वही चार व्यक्ति पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गये। मामले को लेकर स्वास्थ्य कर्मी आक्रोशित हो गए और फिलहाल कोरोना वैक्सीन के काम को रोक दिया है। स्वास्थ्य कर्मी पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
उधर, लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा इस मामले की फिलहाल जांच की जा रही है और जल्द ही सच का पता लगा लिया जाएगा।