रांची एयरपोर्ट में 2 महीनो तक विमानों के लिए नया समय..

16 नवंबर से 15 जनवरी तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में मेंटेनेंस शुरू किया गया है। 3 किमी रनवे के मेंटेनन्स में दो महीनो तक का समय लगेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुबह 10:15 से शाम 5:30 बजे तक रनवे पर विमानों पर रोक लगाई है। जिसके बाद अब एक नए स्केडुल को निश्चित किया गया है। एयरपोर्ट के अधिकारियो के मुताबिक एयरपोर्ट को हर सात साल के अंतराल में मेंटेनेंस कराया जाता है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को पिछली बार 2013 में मेंटेनेंस कराया गया था।

एयरपोर्ट की मेंटेनेंस 3 फेज में की जाती है। अधिकारीयों की माने तो पहले 2 फेज के मेंटेनेंस का काम किया जा चूका है। अब बारी तीसरे फेज की है जिसमे 2 महिनो का वक़्त लगेगा। इस कारण रांची के विमानों पर भी असर पड़ेगा। आने या जाने वाली विमानों को सुबह और शाम के समय में री-स्केडुल किया गया है। इस नए स्केडुल के मुताबिक अब सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 6 बजे से 9 बजे तक विमानों को उड़ान के समय को शिफ्ट किया गया है।