
चमोली हादसे में बेटे का शव नहीं मिलने पर पुतला बना कर परिजनों ने किया दाह संस्कार..
उत्तराखंड में हुए चमोली प्राकृतिक आपदा में रामगढ़ के तीन मजदूर लापता हो गए। बीते सात फरवरी से अबतक इन मजदूरों का शव बरामद नहीं हो सका। जिसके बाद दो मजदूरों के परिजनों ने उनका पुतला बनाकर धार्मिक रीति रिवाज के साथ इनका अंतिम संस्कार गोमती नदी स्थित स्थानीय मुक्तिधाम पर किया। आपको बता दें…