बोकारो से लुटे गए खाली गैस सिलेंडर चान्हो से बरामद..

रविवार को बोकारो पुलिस ने खाली गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक लूट मामले में चान्हो पुलिस की मदद से चान्हो थाना क्षेत्र के पतरातू ,खूंटीवाली व पंडरा गांव में छापेमारी की | छापेमारी के दौरान पतरातू स्थित मेसर्स शब्बू इंडेन गैस एजेंसी से लूट के 19 किलो के भारत गैस के तीन खाली कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किया गए है | आपको बता दें कि भारत गैस एजेन्सी का खूंटी टोल के पास स्थित गैस गोदाम पर भी पुलिस को शक था | पुलिस के द्वारा वहां घंटों छानबीन भी की गई |

प्राप्त जानकारी के अनुसार , बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र से 27 फरवरी की रात चालक को बंधक बनाकर अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक लूट लिया था | इस ट्रक में भारत गैस के 288 पीस घरेलू व 18 पीस कमर्शियल खाली सिलेंडर भरे हुए थे | इस मामले में छानबीन के दौरान पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि ट्रक में लदे 306 सिलेंडर को चान्हो थाना क्षेत्र के ही एक गैस एजेंसी में उतरा गया है |

आपको बता दें कि इससे पहले पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लोहरदगा के सेन्हा से लुटे गए ट्रक को बरामद किया था। और अब चान्हो की शब्बू गैस एजेंसी से सिलेंडर जब्त कर लिया गया है | इस सन्दर्भ में चान्हो थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अपराधियों ने स्वीकार किया है कि ट्रक से लदे 306 खाली सिलेंडर को उन्होंने शब्बू गैस एजेंसी में ही उतरा है | वहीं ,आगे की जाँच -पड़ताल के लिए शब्बू गैस एजेंसी को सील कर दिया गया है | साथ ही ,पुलिस ने बताया कि शीघ्र ही इस मामले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा |