JPSC ने घोषित किया परिणाम, 252 अभ्यर्थी हुए सफल..

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार की शाम सातवीं जेपीएससी परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2021 में वि‍भ‍िन्‍न सेवाओं के लिए कुल 252 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसके लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया 9 मई 2022 से 16 मई 2022 के बीच संचालित की गई थी। मुख्य परीक्षा के परिणामों में 802 उम्मीदवारों को क्वालीफाई घोषित किया गया था और अब आखिरी तौर पर 252 कैंडिडेट सफल घोषित किये गये हैंl परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर देखे जा सकते हैं l

इस परीक्षा में साव‍ित्री कुमारी टॉपर बनी हैं। वहीं दूसरे क्रम पर कुमार विनोद, तीसरे पर अरमानुल हक, चौथे पर अभिनव कुमार और आशीष कुमार साहू का नाम है। रिजल्ट की अधिसूचना में यह साफ नहीं किया गया है कि सफल परीक्षार्थियों की यह लिस्ट मेरिटवाइज है या नहींl बता दें की इस बार जेपीएससी ने 252 दिनों में ही अंतिम नतीजे जारी कर दिए। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 2,49,650 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया थाl