JPSC द्वारा 138 सिविल जजों की होगी नियुक्ति..

Jharkhand: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सिविल जज की नियमित नियुक्ति की जा रही है। जिसमे 138 सिविल जज (जूनियर) योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

होगे ऑनलाइन आवेदन….
आवेदन देने की तारीख 21 अगस्त से 21 सितंबर 2023 (शाम पांच बजे) तक ऑनलाइन पैटर्न में की जाएगी। जबकि परीक्षा शुल्क 27 सितंबर 2023 (शाम पांच बजे ) तक जमा ही कर सकते है। नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थी उम्र 31 जनवरी 2023 तक न्यूनतम 22 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदक की शैक्षणिक योग्यता ….
आवेदक की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विवि से विधि में स्नातक (एलएलबी) उत्तीर्ण एवं अधिवक्ता अधिनियम 1961 के तहत निबंधित होना अनिवार्य है। साथ ही एसटी / एससी व महिला को उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट दी गयी है, जबकि नि:शक्त अभ्यर्थी को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गयी है। कुल 138 पदों में अनारक्षित के लिए 60 पद है। जबकि एसटी के 28 पद, एससी के 12 पद, बीसी वन के 10 पद, बीसी टू के 15 पद तथा इडब्ल्यूएस के 13 पद निर्धारित किये गये है।

प्रत्येक पेपर होगा 3 घंटे का….
नियुक्ति जेपीएससी द्वारा आयोजित की जानेवाली लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से होगी। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर तथा झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी। दो घंटे की इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के माध्यम से कुल रिक्ति के 15 गुना अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा चार पेपर की होगी, जिनमें सौ-सौ अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक पेपर की परीक्षा तीन घंटे की होगा।