ACB ने घूस लेते उप समाहर्त्ता कार्यालय की पेशकार और चपरासी को किया गिरफ्तार..

गुमला: एसीबी ने झारखंड के गुमला जिले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। गुमला भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय में एसीबी ने छापामारी की है। यहां के एक क्लर्क वीणा देवी को 4100 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। साथ में चपरासी मजीदन बीबी को भी गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारियों ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। एसीबी की टीम दोनों को पकड़कर अपने कार्यालय ले आई है। बता दें की हाल ही में एसीबी ने चक्रधरपुर में भी वन विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। उसके पास से करीब एक करोड़ रुपये मिले थे। चंद रोज के भीतर यह एसीबी की दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

जानकारी के अनुसार गुमला के दिव्यांग चंदू ने जमीन रजिस्ट्री का आवेदन दिया था । जमीन रजिस्ट्री के लिए पेशकार ने रुपये की मांग की थी। इसके बाद दिव्यांग ने ACB के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। ACB की टीम ने शुक्रवार को शिकायत का सत्यापन किया था। जांच में शिकायत सही पाई गई। मंगलवार को कार्रवाई करते हुए वीणा देवी और चपरासी मजीदन बीबी को गिरफ्तार कर लिया गया। ACB के अधिकारी गुलाम शाहिद के अनुसार वीणा देवी मुख्य अभियुक्त है। इन मामले में दोनों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। छापामारी के दौरान कार्यालय में हड़कंप मच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *