Tokyo Olympics: सिमडेगा के हॉकी खिलाडियों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर मनाया जश्न..

ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल सिमडेगा की सलीमा टेटे के गांव में हॉकी खिलाड़ियों ने जमकर खुशी मनाई। टीम पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में 3 बार की ओलिंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया। इसको लेकर सिमडेगा हॉकी खिलाड़ी ढोल नगाड़ों की धुन पर खूब नाचे गाए और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। बता दें की सलीमा जिले की पहली बेटी है, जिसने ओलिंपिक तक का सफर किया है। अब सभी की उम्मीद है कि भारतीय महिला हॉकी टीम फाइनल में पहुंचेगी और पदक लेकर ही वापस लौटेगी।

अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा। सिमडेगा हॉकी खिलाड़ियों ने कहा कि भारतीय टीम चैम्पियन बनकर वापस लौटेगी। बता दें की ओलंपिक के इतिहास में यह पहला मौका है कि जब भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। बताया गया कि वर्ष 1976 में एस्ट्रोटर्फ की शुरुआत हुई थी और इसके बाद भारतीय टीम को यह मौका मिला है। अब करोड़ों भारतीय की दुआ इन खिलाड़ियों के साथ है कि भारतीय टीम स्वर्ण लेकर वापस लौटे।

ये भी पढ़ें : झारखंड में टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन..