7 अगस्त से गोड्डा-भागलपुर चलेगी नई डेमू पैसेंजर ट्रेन..

गोड्डा और भागलपुर के बीच नई डेमू ट्रेन दी गई है। इस बारे में पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के आधार पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह ट्रेन भागलपुर से 6 अगस्त से जबकि गोड्डा से 7 अगस्त से चलेगी। अभी तक गोड्डा से भागलपुर जाने के लिए एक मात्र हमसफर एक्सप्रेस चलती थी जो सप्ताह में एक दिन ही चलती है। अब गोड्डा से भागलपुर के लिए प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन खुलेगी। 73402/73401 नंबर से यह डेमू पैसेंजर ट्रेन चलेगी। कुल 8 कोच की यह ट्रेन होगी और प्रतिदिन चलेगी। गोड्डा से भागलपुर के बीच की दूरी 105 किलोमीटर है।

गोड्डा से यह ट्रेन भागलपुर के लिए सुबह 6.05 बजे खुलेगी। पोड़ैयाहाट 6.25 बजे, गंगवारा हॉल्ट 6.40 बजे, हसडीहा 6.52 बजे, कुमरडोल 7.11 बजे, डांरे 7.23 बजे, मंदारहिल 7.38 बजे, मंदार विद्यापीठ 7.47 बजे, बाराहाट 8.06 बजे, फुनसिया 8.15 बजे धौनी 8.33 बजे, बेला 8.42 बजे, टिकानी 8.59 बजे, हाट पुरौनी 9.11 बजे , कोईली खुटाहा 9.23 बजे और भागलपुर 9.50 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी।

गोड्डा-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन के अलावा गोड्डा से हसडीहा के बीच भी 6 अगस्त से पैसेंजर ट्रेन चलेगी जो गोड्डा से हसडीहा आएगी और हसडीहा से गोड्डा वापस हो जाएगी। वहीं गोड्डा से दुमका के बीच भी एक पैसेंजर ट्रेन चलेगी जो प्रतिदिन होगी। इसका भी समय सारिणी जारी कर दी गई है। दुमका और पोड़ैयाहाट के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को गोड्डा तक विस्तारित कर दिया गया है। इसके लिए रिवाइज टाइम टेबुल जारी किया गया है। पहले यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन ही चलती थी अब इसे पूरे सप्ताह चलाने का निर्णय लिया गया है।