ईडी ने जब्त की कुख्यात माओवादी अभिजीत यादव की करोड़ों की संपत्ति

झारखंड के पलामू जिले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख के इनामी कुख्यात माओवादी कमांडर अभिजीत यादव की करोड़ों की संपत्ति सीज कर ली है। इसमें माओवादी अभिजीत यादव की पलामू जिले के मेदिनीनगर, हरिहरगंज एवं छतरपुर की जमीन और घर को सीज किया गया है।

माओवादी अभिजीत यादव पलामू जिले के छत्तरपुर का रहने वाला है। अभिजीत पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है। ईडी द्वारा कार्रवाई में जब्त की गई सभी संपत्ति अभिजीत यादव की पत्नी गीता देवी के नाम पर थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (पटना) की टीम ने झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर, छतरपुर और हरिहरगंज में एक साथ कार्रवाई की।

दरअसल पलामू पुलिस ने 2018 में आंकलन किया था कि अभिजीत यादव के पास एक करोड़ से अधिक की संपति है। जिसके बाद यूएपीए एक्ट के तहत कई जगह की जमीन को जब्त किया गया था। इसके बाद इस मामले को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दिया गया तथा इसी के तहत ईडी ने ये कार्रवाई की है।