RMC: मेयर की अमर्यादित टिप्पणी को लेकर CM से शिकायत..

रांची नगर निगम के कर्मियों पर मेयर आशा लकड़ा की टिप्पणी का मामला अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंचता दिख रहा है. दरअसल, मेयर के अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर निगम कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नगर आयुक्त मुकेश कुमार सौंपा गया. मेयर ने जिस तरह से निगमकर्मियों पर अमर्यादित टिप्पणी की है, उसका निगम संघ के सभी कर्मचारियों ने कड़ी निंदा और विरोध किया है. संघ ने मुख्यमंत्री से इस मामले में आवश्यक निर्णय लेते हुए कहा है कि गुरुवार को हुए एक दिन के पेन डाउन स्ट्राइक की पूरी जिम्मेवारी मेयर आशा लकड़ा की है.

संघ के अनुसार मेयर ने निगम कर्मियों को कहा था कि ‘निगम के कर्मचारी एवं पदाधिकारी मोटी चमड़ी वाले हो गये हैं और औरंगजेब का शासन चला रहे हैं’. संघ ने कहा कि मेयर ने घोर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया है. नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि उनकी अमर्यादित टिप्पणी को लेकर हमारे द्वारा किये गए पेन डाउन स्ट्राइक की मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए मेयर पर कार्रवाई की पहल करें.

पेन डाउन स्ट्राइक से नगर निगम में होने वाला काम पूरी तरह से बाधित रहा. रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा के निगम के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को निगम के लगभग 200 कर्मचारी एवं पदाधिकारियों ने काम नहीं किया. निगम के इंजीनियरिंग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता विभाग, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र काउंटर सहित अन्य विभागों ने कर्मचारी एवं पदाधिकारियों ने उपस्थिति तो दर्ज कराई, लेकिन काम नहीं किया. फाइलें आगे नहीं बढ़ीं. काउंटर बंद रहने से कई आवश्यक काम नहीं हुए. कामकाज बंद रहा, तो विभिन्न कामों के लिए आए लोग भी इधर-उधर भटकते रहे और उन्हें बिना काम के वापस लौटना पड़ा.