
14 साल में पर्यटन और विकास का हब बना ओरमांझी, ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में तेजी से हुआ बदलाव……
राजधानी रांची से करीब 28 किलोमीटर दूर स्थित ओरमांझी कभी पूरी तरह से ग्रामीण इलाका हुआ करता था. लेकिन वर्ष 2000 के बाद यहां शहरीकरण इतनी तेज़ी से हुआ कि अब यह क्षेत्र न केवल रांची से नजदीक महसूस होता है, बल्कि एक प्रमुख व्यावसायिक और पर्यटन केंद्र के रूप में भी उभर चुका है….