जब 2 साल की मासूम की मौत के बाद मां ने कहा- बच्ची के आंखों को दान कर उसे रखेंगी जिंदा..
रांची : आमतौर पर घर में किसी की मौत हो जाए तो परिवार वाले टूट कर बिखर जाते है. खासकर जब बात हो घर के किसी मासूम की. लेकिन, गुमला के एक दम्पति ने जो करके दिखाया है उसे दिल से सलाम तो बनता है. दरअसल, उनकी दो वर्ष की बच्ची की मौत हो जाती…