
रिम्स ने अनीषा को दिया नया जीवन तो उसने कहा- थैंक यू अंकल..
आज से 15 दिन पहले 6 साल की मासूम अनीषा, जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही थी। उस वक्त उसकी हालत देखकर लोग भी सहम उठे थे, और बस बच्ची के ठीक होने की दुआ मांग रहे थे। लेकिन पेट से आर पार लोहे का सरिया और उससे हुए गहरे ज़ख्म ने भी अनीषा…