बिना कागजात जांच के नहीं बन पाएगा आधार कार्ड..

Jharkhand: आधार कार्ड भारत में एक ऐसा पहचान पत्र है, जिसकी अब हमें हर सरकारी व गैर सरकारी कार्यों में जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड पर अंकित डिटेल अन्य काजगात से मिलना भी जरूरी है। कई लोगों की डिटेल में गड़बड़ी भी रहती है। ऐसे में अगर अपना आधार कार्ड अपडेट कराना या सुधार करवाना चाहते है तो यह आसानी से करवा सकते है। लेकिन आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं कागजात की जांच के बाद ही नया आधार कार्ड बन पायेगा | राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देश पर नये आधार पंजीकरण में किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो इस मकसद से बनाया गया है |

कागजात की जांच के बाद बनेगा आधारकार्ड…
झारखंड में यह व्यवस्था शुरू कर दी गयी है। 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति के लिए नये आधार में सत्यापन की यह प्रक्रिया अपनायी जा रही है। नया आधार कार्ड बनाये जाने से पहले इसकी जांच राज्य सरकार पोर्टल के माध्यम से करेगी। अब कागजात की जांच के बाद ही नया आधार कार्ड बन सकेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देश पर नये आधार पंजीकरण में किसी प्रकार की धोखाधड़ी रोकने के मकसद से यह व्यवस्था की गयी है।

कैसे करे आवेदन…
नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए (Apply forAadhaar Card), आपको अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र जाना होगा। नामांकन केंद्र में, आपको आधार एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपनी बायोमेट्रिक जानकारी जमा करनी होगी।
आइडीएआइ ने नये आधार कार्ड को लेकर कागजात के सत्यापन के लिए अधिकतम 45 दिनों का समय तय किया है।जिसके अंदर आपका आधार के दस्तावेज का सत्यापन किया जायेगा।

आधारकार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज…
5 वर्ष तक के बच्चे का नया आधार बनाने के लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर और बच्चे के पिता या माता के आधार कार्ड की मदद से आधार कार्ड बन जाएगा। वहीं अगर 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को डेमोग्राफी जिसमें पता अपडेट करना हो तो उन्हें नए पता का एक आईडी प्रूफ के साथ अपडेट करा सकते है। उम्र सही कराना हो तो अपने जन्म प्रमाणपत्र या फिर मैट्रिक का इंटर का सर्टिफिकेट के साथ उम्र अपडेट करा सकते है। वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को बायोमेट्रिक अपडेट कराना हो तो वह सिर्फ आधार कार्ड के साथ अप मोबाइल नंबर को लेकर अपडेट करा सकते है।