57 करोड़ की लागत से नौ सड़कों का निर्माण..

Jhupdate: खरसावां विधानसभा क्षेत्र के कुचाई के चाटूहासा, खरसावां के बुरुडीह व गम्हरिया के घाघी में करीब 60 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा व विधायक दशरथ गागराई ने योजनाओं में 57 करोड़ की लागत से बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नौ महत्वपूर्ण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य के साथ साथ कई अन्य योजनाएं की भी नीव रखी।

देश में 740 एकलव्य विद्यालय निर्माण…
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सभा को संबोधित करते हुए अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति सचेत रहने और पेशा कानून को सशक्त रूप से लागू करने की बात कही। वनाधिकार कानून के तहत जंगल के प्रबंधन का जिम्मा गांव के लोगों को मिलेगा। इसके लिए आप सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल बीमारी के लिए पीएम मोदी द्वारा व्यापक जागरूकता और उसकी जांच का अभियान शुरू किया गया है। देश में 740 एकलव्य विद्यालय निर्माण बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाएगी । इन विद्यालयों के लिए 38 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनेवाली है। उन्होंने सड़क निर्माण करता को ध्यान में रखने की बात कही।

सरकारी योजनाओं का ले लाभ…
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के विकास के लिये निरंतर कार्य कर रही है। अलग-अलग योजनाओं संचालित कर गांव-गांव तक बुनियादी सुविधाओं को पहुंच रही है। सरकार द्वारा इन सड़कों के निर्माण से अनेक गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द अच्छी गुणवत्ता के साथ सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। लोगों को जागरुक हो कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

57 करोड़ की लागत से नौ सड़कों का निर्माण…
लगभग 57 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खरसावां विधानसभा क्षेत्र के कुचाई-खरसावां, सरायकेला और गम्हारिया प्रखंडों के विभिन्न गांवों में 81.92 किमी लंबी नौ सड़कों का सुदृढीकरण कार्य किया जायेगा। 250 से लेकर 1500 आबादी वाले गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है। शहर से गांव तक तक सड़कों का जाल बिछ जाने से गांवों में सड़क से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा। गरीब किसानो के उत्पादों को समय से बाजार पहुंचाना, मरीज को जल्द अस्पताल पहुंचाना, और गांव से शहर की दूरी को कम कर सकेगा। सड़क निर्माण से ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था सुढ़ हो सकेगी