पलामू स्थित 350 साल पुरानी ऐतिहासिक धरोहर होगी संरक्षित..

पलामू प्रमंडल के 350 साल पुराने राजा मेदिनीराय के किले (पलामू किले) का कायाकल्प किया जानेवाला है। गौरतलब है की ये झारखण्ड की ऐतिहासिक धरोहर और राज्य का गौरव है, और अब इसके संरक्षण और प्रोन्नत्ति की योजना बनायी जा रही है.

मंगलवार (23 फरवरी, 2021) को बरवाडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय में इस विषय पर चर्चा करने हेतु बैठक हुई, जिसमे जिला प्रशासन के अधिकारीयों के अलावा पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम एवं नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविधयालय के प्राध्यापक भी मौजूद थे। जहाँ पुरातत्व विभाग के डॉ एसके भगत ने किले के संरक्षण हेतु अपने विचार प्रकट किये, वहीँ वन विभाग ने इसके जीर्णोद्धार के हर प्रकार से सहायता करने का आश्वासन दिया है।

आपको बता दें कि यह किला चेरो वंश के प्रतापी राजा की गौरव गाथा का बखान करता है. हालाँकि अब ये किला खँडहर में तब्दील हो चुका है लेकिन इसकी भव्यता अभी भी कायम है. मंगलवार को हुई बैठक में इसके जीर्णोद्धार और संरक्षण के विषय पर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी