
जेडीयू नेता विजय सिंह पटेल पलामू में शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार, पार्टी बोली- मेरा आदमी नहीं..
बिहार में भले शराबबंदी हो, लेकिन सत्तारुढ़ दल के नेता ही इसमें पलीता लगा रहे हैं। ताजा मामला झारखंड का है, लेकिन इसके तार बिहार से जुड़े हैं, वह भी सत्तारूढ़ दल JDU से। शनिवार को पलामू पुलिस ने स्प्रिट की तस्करी मामले में बिहार JDU के प्रदेश महासचिव विजय सिंह पटेल को गिरफ्तार किया…