श्रीलंका दौरे पर झारखंड के दिग्गज स्पिनर शाहबाज नदीम को मिल सकता है मौका..

कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने T20 वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए भारतीय टीम का श्रीलंका दौरे का ऐलान किया है। जहां पर टीम को तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलना है। इस सीरीज के दौरान भारतीय मु्ख्य टीम इंग्लैंड में रहेगी जिसके चलते बीसीसीआई इस सीरीज के लिए कुछ युवाओं को मौका देना चाहती है। जिससे T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के चयन आसानी हो, ऐसे में झारखंड के दिग्गज स्पिनर शाहबाज नदीम को इस दौरे पर मौका मिल सकता है।

टेस्ट क्रिकेट में कर चुके हैं प्रदर्शन..
शाहबाज नदीम अपना टेस्ट डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 अक्टूबर 2019 में किया था। जिसमें किफायती प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर 4 विकेट झटके थे। शाहबाज नदीम रणजी के दो लगातार सीरीज में 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं और उनका आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है।

टीम में नहीं होंगे मुख्य खिलाड़ी..
बीसीसीआई श्रीलंका के दौरे पर अपनी दूसरी टीम भेज रही है क्योंकि इस दौरान भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट चैंपियनशिप और उसके बाद इंग्लैंड से क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए वहां के बायो बबल में रहेंगे इसलिए इस दौरे पर युवाओं को ज्यादा मौका मिलेगा।

टीम इंडिया को है एक स्पिनर की तलाश..
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया लगातार वनडे में एक स्पिनर की तलाश कर रही है। महेंद्र सिंह धोनी के जाने के बाद कुलदीप यादव और चहल लगातार प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में शाहबाज नदीम एक विकल्प बनकर उभर सकते हैं।