जेडीयू नेता विजय सिंह पटेल पलामू में शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार, पार्टी बोली- मेरा आदमी नहीं..

बिहार में भले शराबबंदी हो, लेकिन सत्तारुढ़ दल के नेता ही इसमें पलीता लगा रहे हैं। ताजा मामला झारखंड का है, लेकिन इसके तार बिहार से जुड़े हैं, वह भी सत्तारूढ़ दल JDU से। शनिवार को पलामू पुलिस ने स्प्रिट की तस्करी मामले में बिहार JDU के प्रदेश महासचिव विजय सिंह पटेल को गिरफ्तार किया है। झारखंड पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के समय विजय सिंह पटेल भागने में सफल रहा था, लेकिन पुलिस ने हिरासत में लिए गए 4 तस्करों से पूछताछ के आधार पर नगर निगम इलाके से विजय सिंह पटेल को गिरफ्तार किया है। वह बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। उस पर भोजपुर जिला समेत कुछ और जिलों में शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं। आज भोजपुर पुलिस उसको पुराने मामले में ले जाने के लिए पलामू जा रही है।

JDU नेताओं ने झाड़ा पल्ला..
JDU नेता की इस गिरफ्तारी के बाद बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर जारी है। इस मामले में JDU के कई नेताओं से बात की। सबने स्पष्ट रूप से कह दिया कि वो इस नाम के व्यक्ति को जानते ही नहीं है। वहीं, एक नेता ने कहा कि कोई भी हो यदि गलत करेगा, उसे पुलिस सजा देगी।

RJD ने साधा निशाना-कहा यह पहला मौका नहीं..
JDU नेताओं के पल्ला झाड़ने के बाद RJD के नेता हमलावर हैं। RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि JDU के लोगों की कथनी और करनी में अंतर होता है। ये शराबबंदी-शराबबंदी सिर्फ चिल्लाते हैं। लेकिन, ये ही इसकी तस्करी करते हैं। इनके दिखाने और खाने के दांत अलग-अलग हैं। ये लोग ही बिहार में शराबबंदी के कानून को तोड़ रहे हैं, जिसका उदाहरण है पलामू से JDU के प्रदेश महासचिव का गिरफ्तार होना। विपक्ष का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है। मुजफ्फरपुर में ही मंत्री रामसूरत राय के स्कूल कैम्पस से शराब की बोतल मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उछाल दिया था।

बुद्धा ITI को स्प्रिट का स्टॉकिंग प्वांइट बना रखा था..
बिहार के इस JDU नेता ने स्पिरिट तस्करों के साथ मिलकर पलामू सदर प्रखंड के सिंगरा को अपना ठिकाना बना रखा था। वहां वह बुद्धा ITI को स्प्रिट का स्टॉकिंग प्वांइट बनाए हुए था। वहां से तस्कर स्पिरिट को ड्रम में भरकर बिहार भेजने का कार्य करते थे। उस स्प्रिट की बिहार में दोगुनी कीमत मिलती थी, जिससे बिहार के शराब माफिया अवैध रूप से शराब बनाकर उसकी बिक्री करते थे। छापेमारी में पुलिस ने बुद्धा ITI से 10 हजार लीटर स्प्रिट, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है। वहीं 09 लाख 30 हजार रुपए नगद, 12 स्मार्टफोन और एक फॉरच्युनर SUV के साथ 4 तस्करों को हिरासत में लिया है।

शराब के धंधे से करोड़पति बन गया है..
विजय सिंह व उसके गैंग के लोग भाड़े की हाईवा से बिहार में शराब मंगवाते थे। पुलिस को पूछताछ में बताया कि परेशानी से बचने के लिए हाईवा खरीदने की तैयारी कर रहे थे। पलामू पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस पुलिस विजय सिंह की संपत्ति को खंगालने में जुट गई है। सफेदपोश शराब माफिया विजय सिंह पटेल ने शराब के धंधे से मुजफ्फरपुर में कई जगहों पर संपत्ति अर्जित की। बताया जाता है कि वह बोचहां इलाके में अपने रिश्तेदार के माध्यम से शराब का धंधा करता था। बोचहां के अलावा अन्य इलाकों में भी वह शराब का धंधा करता था। बोचहां में अपने रिश्तेदार को शराब के धंधे के अलावा स्थानीय राजनीति में पैठ बनाने के लिए आर्थिक रुप से मदद करता था। शहर के माड़ीपुर समेत कई इलाकों में उसके करोड़ों रुपये की जमीन व मकान होने की बात सामने आयी है। वह बरूराज से चुनाव लड़ने की तैयारी में था।

हाजीपुर व भोजपुर से भी जुड़े विजय के तार..
23 अप्रैल को हाजीपुर के औद्योगिक थाना पुलिस ने पासवान चौक के पास से एक ट्रक पर लदे 136 गैलन स्प्रिट बरामद की थी। इस कार्रवाई के दौरान तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। सूत्र बताते हैं कि औद्योगिक थाना पुलिस के बाद भोजपुर जिले के पीरो में भी पुलिस ने विजय सिंह का एक स्प्रिट लदा कंटेनर बरामद की। पुलिस दोनों समेत अन्य मामलों में आरोपित को रिमांड लेने की तैयारी कर रही है।