Headlines

झारखंड में 125 नए ब्लड बैंक खोले जाएंगे, बेहतर करने वालों को किया जाएगा सम्मानित

रांची: झारखंड में जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त मिल सके इसके लिए राज्य में 125 नए ब्लड बैंक खोले जाएंगे। झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त के लिए इधर उधर न भटकना पड़े , इसके लिए झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से 125 नए ब्लड खोले जाएंगे। ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। नए ब्लड बैंकों के माध्यम से आमलोगों को आसानी से रक्त मिल सकेगा। इसके साथ ही समिति द्वारा राज्य में रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से कई योजनाओं पर काम चल रहा है। ताकि राज्य के ब्लड बैंक को बेहतर बनाते हुए नागरिकों को आसानी से जरूरत के समय रक्त उपलब्ध कराया जा सके।

सोमवार को परियोजना निदेशक ने राज्य के सभी ब्लड बैंकों की ऑनलाइन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अपर परियोजना निदेशक डॉ एस॰एस पासवान भी मौजूद रहे। इस दौरान परियोजना निदेशक ने कहा कि इस साल अप्रैल और मई माह में मिलाकर कुल 15359 यूनिट रक्त एकत्र किए गए। वहीं जून माह में यह आंकड़ा बढ़कर 21188 यूनिट हुआ है। इसके लिए सभी रक्त केंद्र बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को अधिक से अधिक आयोजित करें। ताकि रक्तदान के प्रति जागरूक होकर अधिक संख्या में लोग स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर सकें। परियोजना निदेशक ने बताया कि बेहतर करने वाले ब्लड बैंकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *