दिव्यम ड्रीम फाउंडेशन द्वारा लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप..

रांची: दिव्यम ड्रीम फाउंडेशन द्वारा शिवमंदिर सर्वेश्वरी नगर, बजरा में आज कोविशील्ड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के तहत 100 लोगों को कोविशील्ड का टीका दिया गया। कैंप की व्यवस्था के लिए संस्था द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया । लोगों को कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूक करने के साथ सूची बनाई गयी। इसके बाद आज कैंप का आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष कुमुद झा ने कहा कि मौजूदा समय में देश और प्रदेश कोरोना संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में इस महामारी से सुरक्षित रहने का एक ही उपाय है कि हम वैक्सीन लगाए और सेहत विभाग की ओर से जारी सभी हिदायतों का पालन करें। देश में बनी सभी वैक्सीन सुरक्षित है और हमें बिना किसी डर और भ्रम के वैक्सीन लगानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी हमें फेस मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी और बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोते रहना चाहिए। दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में मचे त्राहिमाम को देखते हुए दिव्यम ड्रीम फाउंडेशन ने दिन-रात की मेहनत कर लोगों के लिए ऑक्सीजन, बेड, दवा इत्यादि की व्यवस्था करवाई थी और अब उसी तरह से उनकी संस्था ने ठाना है कि शहर के अंतिम व्यक्ति तक टीका पहुँचाने की कोशिश की जाएगी। अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए संस्था टीकाकरण अभियान की शुरुआत से ही दिन रात प्रयास में लगी हुई है। लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और टीकाकरण के लिए लोगों सूची बनाई जा रही है। आज के टीकाकरण अभियान में संस्था की ओर से मुकेश सिंह, अरबिंद, कल्पना मिश्र ,अंशु माला कर्ण आदि की भागीदारी रही।