विश्वविद्यालय शिक्षकों को भी मिलेगा सातवें वेतनमान के तहत चिकित्सा तथा आवास भत्ता..

प्रदेश के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को भी जल्दी ही सातवें वेतनमान के तहत चिकित्सा तथा आवास भत्ता मिलेगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने बताया है कि सातवें वेतनमान के अनुसार विश्वविद्यालय शिक्षकों को चिकित्सा भत्ता एवं आवास भत्ता देने की कार्रवाई को लेकर प्रक्रिया चल रही है।

विभाग ने ये जानकारी धनबाद के विधायक राज सिन्हा द्वारा पूछे गए अल्पसूचित प्रश्न के जवाब के रूप में दिया है। हालांकि विभाग ने ये नहीं बताया है कि इस वेतनमान में चिकित्सा तथा आवास भत्ता कब से दिया जाएगा। आपको बता दें कि अभी तक विश्वविद्यालय शिक्षकों को छठे वेतनमान के तहत ही भत्ता मिल रहा है। जबकि अन्य राज्य कर्मियों को सातवें वेतनमान में ये भत्ता दिया जाता है| सातवें वेतनमान के तहत इन राज्य कर्मियों को एक अप्रैल 2018 से ही भत्ता भुगतान किया जा रहा है। लेकिन विश्वविद्यालय के शिक्षक अब तक इस चिकित्सा तथा आवास भत्ता से वंचित हैं।