राज्य के उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों को मिलेगा 889 पद..

Jharkhand: झारखंड सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है। जिनमें से हर वर्ष बच्चों को पोशाक दिया जाता है। झारखंड के स्कूली बच्चों को मिलने वाले पोशाक वितरण को लेकर इस माह पोशाक उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया गया है।

बच्चों के पोशाक में खर्च करती है 207 करोड़ रुपये…
जिलों को 207 करोड़ रुपये झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से बच्चों को पोशाक उपलब्ध करने के लिए दिए जाते है लेकिन, अब तक 22 करोड़ ही खर्च हुआ है। किरण कुमारी पासी के निर्देश से झारखंड शिक्षा परियोजना की और से शुक्रवार को समीक्षा बैठक कि गई। बैठक में शामिल सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक समीक्षा के दौरान खामियों पर चर्चा कर जल्द से जल्द बच्चों को पोशाक वितरण करने का आदेश दिया।

डीएसइ पर होगी कार्रवाई…
पोशाक वितरण को गंभीरता से लेते हुए इस माह के अंत तक हर हाल में बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। दिए गए समय पर अगर पोशाक वितरण नहीं होता है तो इस संबंध में डीएसइ पर कार्रवाई की जायेगी। साथी बैठक में बच्चों के नामांकन व शिक्षकों के रिक्त पदों की स्थिति में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों की भी जानकारी ली गई।

शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए दिया निर्देश…
साथ ही बैठक में सभी जिलों के विद्यालयों में जल्द से जल्द शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। राज्य के उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों के 889 पद रिक्त है। जिसके लिए स्निदेशालय को जानकारी साझा करते हुए उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षक प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही पूरी करने का आदेश दिया गया। कूलों को उपलब्ध करायी गयी वार्षिक अनुदान राशि के खर्च की भी जानकारी जिलों से ली गयी।