Headlines

मंत्री जी सदन से रहे नदारद तो विपक्ष ने लगाए “सेम सेम” के नारे..

झारखंड विधानसभा में बुधवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने राज्य में पर्यटन नीति बनाए जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 131 जगहों को पर्यटन स्थल के रूप में चयनित किया है, लेकिन उसका विकास तभी हो सकता है जब समुचित पर्यटन नीतिमत्ता हो l सदन में इस सवाल का जवाब प्रभारी पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन को देना था, लेकिन वो उस दौरान सदन में उपस्थित नहीं थे l

फिर क्या था, ये मौका मिलते ही विपक्षी विधायकों ने “सेम-सेम” के नारे लगाने शुरू कर दिए l इतना ही नहीं, भाजपा के विधायकों ने साथ ही तंज कसते हुए कहा कि वो चुनाव लड़ने गए हैं l

आपको बता दें कि हफीजुल हसन, दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हैं l जिनको मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बतौर खेलकूद, पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री, मंत्रिमंडल में शामिल किया था l हालांकि हफीजुल फिलहाल विधानसभा के सदस्य नहीं हैं और झामुमो की ओर से आगामी मधुपुर उप चुनाव के प्रत्याशी हैं। निर्वाचन आयोग ने कल ही मधुपुर उप चुनाव के तारीख का ऐलान किया है।

वहीं बुधवार को हफीजुल सदन की कार्यवाही में उपस्थित नहीं थे। इसपर भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, मंत्री जी का सदन में उपस्थित नहीं रहना यह दर्शाता है कि सदन के प्रति सरकार गंभीर नहीं है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *