डाल्टेनगंज से रांची व पटना के लिए जल्द उड़ान भरेंगे विमान..

“उड़े देश का आम नागरिक” (उडान) योजना के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नगर विमानन मंत्रालय डाल्टनगंज से रांची और पटना के लिए हवाई मार्ग शुरू करने जा रहा है।

नगर विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत डालटनगंज (मेदिनीनगर) से रांची व पटना सहित देश के कुल 392 मार्गों के लिए निविदा आमंत्रित की है। यह प्रक्रिया 6 सप्ताह में पूर्ण होने की उम्मीद है l

सोमवार को पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “उड़े देश का आम नागरिक” (उडान) योजना के इस साल 4 वर्ष पूरे हुए हैं l केंद्र सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत पर चार प्रतिशत हवाई मार्ग की निविदा प्रक्रिया के तहत करीब 392 मार्गों का प्रस्ताव किया है। इसमें डालटनगंज से रांची व पटना हवाई मार्ग भी शामिल है। साथ ही सांसद ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पूर्व में ही नगर विमानन मंत्रालय से पत्राचार किया थाl

इस संबंध में मंत्रालय ने कहा है कि छोटे शहरों व हवाई पट्टियों को जोड़ने के लिए एयरलाइंस परिचालन में कुछ लचीलापन रुख अपनाया जाएगा और उड़ान भरने के लिए विमानों को तैयार किया जाएगा l