JTPTCCE आवेदन के लिए शिक्षकों को देना होगा अनुभव प्रमाण पत्र..

Jharkhand: झारखंड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आवेदन करने के लिए पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) को अनुभव प्रमाणपत्र देना होगा। पारा शिक्षक जिनकी न्यूनतम व लगातार 2 साल की सेवा हो चुकी हो और वे वर्तमान में भी कार्यरत है उनका अनुभव प्रमाणपत्र और स्वच्छता प्रमाणपत्र बन सकता है। पहली से पांचवीं तक में कार्यरत पारा शिक्षकों का अनुभव व स्वच्छता प्रमाणपत्र प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बनेगा, जबकि छठी से आठवीं तक में कार्यरता पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बनाया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही इसका प्रारूप जारी करेगा, जिसे पारा शिक्षक बनवा सकेंगे। पारा शिक्षकों के लिए उम्र सीमा की बाध्यता नहीं रहेगी। जिन पारा शिक्षकों की 58 साल भी हो चुकी है और वे सभी योग्यता को पूरी रखते हैं। तो वे ऑनलाइन आवेदन कर

टेट पास 53 हजार अभ्यर्थी शामिल है ....
सहायक आचार्य पद पर नियुक्ति के लिए 2013 और 2016 में शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। सीटेट पास अभ्यर्थियों के लिए मौका देने की बात नहीं कही गई है। 2013 में टेट पास बचे करीब 48 हजार और 2016 में टेट पास 53 हजार अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। 2016 में टेट पास अभ्यर्थी पहली ब नियुक्ति में शामिल होंगे।

परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी…..
सहायक आचार्य की नियुक्ति की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसी आधार पर उन्हें प्राप्तांक दिया जाएगा और इसी आधार पर मेधा सूची भी जारी की जाएगी। मुख्य परीक्षा के नाम से टेस्ट होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव और बहुविकल्पीय उत्तर वाले प्रश्न होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। मातृभाषा का पेपर क्वालीफाइंग होगा। इसमें 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा।

अभ्यर्थियों को 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य….
इंटरमीडिएट व स्नातक स्तरीय पदों के लिए सहायक आचार्य की नियुक्ति में मातृभाषा का पेपर क्वालिफाइंग होगा। इसमें अभ्यर्थियों को 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। कम से कम इतने अंक आने के बाद ही अभ्यर्थियों के अन्य कॉपियों की जांच की जाएगी। मातृभाषा के अंक प्राप्तांक में नहीं जोड़े जाएंगे। वहीं, छठी से आठवीं के विभिन्न विषयों में 33 फीसदी अंक लाना होगा, तभी प्राप्तांक में जुड़ सकेगा। सहायक आचार्य पद पर नियुक्ति के लिए 2013 और 2016 में शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। सीटेट पास अभ्यर्थियों के लिए मौका देने की नहीं कही गई है। 2013 में टेट पास बचे करीब 48 हजार और 2016 में टेट पास 53 हजार अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। 2016 में टेट पास अभ्यर्थी पहली बार नियुक्ति में शामिल होंगे।