ईडी के द्वारा दिए गए समन के बाद भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे सीएम.

Jharkhand: जमीन घोटाले मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए 14 अगस्त सोमवार की सुबह 11 बजे ऑफिस आने का निर्देश दिया था। सीएम के आने के लिए ऑफिस के बाहर जैप के जवानों की तैनाती तक हुई थी। ईडी द्वारा जारी समन के आलोक में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित नहीं हुए। सीएम सचिवालय से सूरज नामक एक कर्मी ईडी ऑफिस पहुंचा और सीलबंद लिफाफा ईडी के अधिकारियों को सौंपा पूछे जाने पर सूरज ने कहा कि वह डाक बांटने का काम करता है और सीएम सचिवालय से डाक लेकर यहां पहुंचा।

बक्सों से भरा मिला था जमीन से जुड़े दस्तावेज..
ईडी ने 13 अप्रैल को छापामारी के दौरान राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के घर से बक्सों में भर कर रखे गये जमीन से जुड़े दस्तावेज जब्त किये थे। कागजों में कट-झांठ कर असली मालिक का नाम काट कर दूसरे का नाम लिखने का मामला प्रकाश में आया था। इसी के आधार पर ईडी ने हेमंत को समन करने के लिए 13 और 26 अप्रैल, 2023 को की छापामारी के आलोक में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को आधार बनाया है।

अवैध खनन के मामले में हुई थी पहली बार पूछताछ…
पहली बार उनसे अवैध खनन में विधायक प्रतिनिधि के घर से मिले उनके नाम के चेकबुक के सिलसिले में पूछताछ की गयी थी। 14 अगस्त को उनसे दस्तावेज में जालसाजीकर रांची में हुई जमीन की खरीद-बिक्री के सिलसिले में पूछताछ करने का अनुमान है। इसके अलावा गलत तरीके से आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री और अवैध कब्जा करने के मामले में भी पूछताछ किये जाने की संभावना है।

अवैध खनन के मामले में भी भेजा जा चुका है समक….
ईडी ने उन्हें अवैध खनन के मामले में छापामरी के दौरान मिले दस्तावेज के पूछताछ के लिए समन भेजा था। एक नवंबर, 2022 को जारी किये गये समन में उन्हें तीन नवंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया गया। हालांकि, व्यस्तता का हवाला देते हुए उन्होंने स्थापना दिवस 15 नवंबर, 2022 के बाद समय देने का अनुरोध किया था। ईडी ने सीएम के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्हें दूसरी बार 17 नवंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया। 15 नवंबर के बाद सीएम ने 16 नवंबर को ही पूछताछ के लिए हाजिर होने का अनुरोध किया था। लेकिन, ईडी ने इस अनुरोध को अस्वीकार करते हुए उन्हें 17 नवंबर को ही हाजिर होने का निर्देश दिया था। ईडी ने तीसरी बार 14 अगस्त 2023 को हाजिर होने का निर्देश दिया है।

पहले से समय मांगे जाने की थी चर्चा ……
ईडी के तरफ से नोटिस मिलने के बाद से ही मुख्यमंत्री द्वारा समय मांगे जाने की सूचना मिल रही थी। सीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सरकारी समारोहों और इसके लिए तैयारियों की समीक्षा में अपनी व्यवस्तता बताते हुए पहले से ही समय मांगने की चर्चा हो रही था। 14 अगस्त सोमवार की सुबह 11 बजे ऑफिस आने का निर्देश दिया गया था जिसमें सीएम ऑफिस नहीं पहुंचे। उन्होंने कर्मियों के मार्फत सीलबंद लिफाफा ईडी अधिकारियों को भिजवाया। इस लिफाफे में समय की मांग ईडी अधिकारियों से करने की संभावना जतायी है।