एक साल में तैयार मॉल एवं होटल में 500 रुपये में मिलेगा रूम..

Jhupdate: देवघर में बिस्कोमान की जमीन पर बिस्कोमान के चेयरमैन व बिहार विधान परिषद में उप मुख्य सचेतक डॉ सुनील सिंह मॉल व होटल बनाया जाने और दिल्ली में बिस्कोमान 20 कमरे का अतिथिशाला बनने की बात कही है। देवघर में बिस्कोमान की जमीन पर बनाए जा रहे होटल और मॉल में प्रतिनिधियों को हिस्सेदार बनाया जायेगा। साथ ही सावन में प्रतिनिधियों को 500 रुपये में ही रूम मिलेगा। वहीं नालंदा के हरनौत में बिस्कोमान मार्केट बनाया जा रहा है। एक साल के अंदर दिल्ली का गेस्ट हाउस हरनौत में मार्केट व देवघर का मॉल दोनों एक तैयार हो जायेंगे। इसमें किसी का भी कोई योगदान नहीं है। मार्केट के पैसे से हरनौत का मार्केट तैयार हो रहा है।

बिस्कोमान के पास थे 16 हजार रुपये….
बिस्कोमान की 35वीं आमसभा को संबोधित कर रहे डॉ सुनील ने कहा कि बिस्कोमान के पास वर्ष 2003 में सिर्फ 16 हजार रुपये थे। वहीं आज बिस्कोमान का मुनाफा वर्ष 2022-23 में साढ़े नौ करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। जिसमें की अपनी स्थिति सुधारने के लिए सरकार और बैंक से एक पैसा ऋण नहीं लिया गया। दस वर्षों में एक अरब 24 करोड़ रुपये वेतन मद में संस्था के कर्मियों को भुगतान किया। 44 करोड़ ग्रुप इंश्योरेंस, पीएफ में 22 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ। दस वर्षों में एक अरब 90 करोड़ रुपये कर्मचारियों को किसी न किसी मद में भुगतान किया गया। वहीं 25 करोड़ रुपये का फर्टिलाइजर गोदाम में रखा हुआ है। 5 करोड़ रुपया बैंक खाता में है। बायोलॉज का भी संशोधन किया गया। 45 करोड़ रुपये का विशुद्ध मुनाफा उर्वरक में भी हुआ है।

60 रुपये में चना दाल….
60 रुपये किलो चना दाल बिस्कोमान की ओर से बेचा जा रहा है। बिस्कोमान से संबद्ध प्रतिनिधि और समितियों को 53 रुपये किलो चना मिलेगा। वही ग्राहकों को 60 रुपये किलो चना बेचा जाएगा। जिसके लिए ग्राहकों से मोबाइल नंबर और आधार कार्ड देने की मांग की गई है। समितियां व प्रतिनिधि ग्राहकों के मोबाइल नंबर और आधार कार्ड बिस्कोमान को सौंपेंगे।