रेलवे बोर्ड ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस को दी हरी झंडी, पश्चिम बंगाल और एमपी जाने वाले यात्रियों को राहत..

झारखंड से पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश जाने के लिए ट्रेन की राह तक रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है| रेलवे बोर्ड ने हावड़ा से जबलपुर के बीच चलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस के परिचालन को मंजूरी दे दी है|ट्रेन संख्या 01447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 7 अक्टूबर से रोजाना चलेगी| वही 10 अक्टूबर से वापसी में हावड़ा से 01448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस चलेगी| इस ट्रेन के परिचालन से पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी|

शक्तिपुंज एक्सप्रेस धनबाद जिले के कुमारधुबी और कतरास रेलवे स्टेशन पर रूकती है|ऐसे में इस ट्रेन के चलने से धनबाद जंक्शन के साथ-साथ इसके आसपास के छोटे-छोटे स्टेशन से निकलने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी|आपको बता दें कि, कोरोना महामारी के कारण देश में यात्री ट्रेनों का परिचालन 22 मार्च, 2020 से रोक दिया गया था|इसमें से एक शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन भी था| फिलहाल इसे स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा|

धनबाद रेल मंडल ने तीन चरणों में 11 महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन को शुरू करने की अनुमति मांगी है| पहले चरण में एलेप्पी एक्सप्रेस, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस और हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस शामिल है|दूसरी ओर रांची से भी धनबाद होकर गुजरने वाली ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव दिया गया है| इनमें रांची-जयनगर एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, रांची-कामाख्या एक्सप्रेस और हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं|