दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर नगर आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण..

रांची: दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान शहरवासियों को सफाई को कोई समस्या ना हो, इसलिए नगर आयुक्त देर रात तक शहर का निरीक्षण कर रहे हैं. नगर आयुक्त ने निगम के अधिकारियों के साथ रात एक बजे तक शहर के कई इलाकों की सफाई व्यवस्था, ड्रैनेज और क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरान शहर में गंदगी फैलाने वाले लोगों से करीब 83500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, रजनीश कुमार, मुख्य अभियंता राजदेव सिंह, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, सिटी मैनेजर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

दुर्गा पूजा के दौरान सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य नगर आयुक्त ने देर रात शहर के जिन इलाकों का जायजा लिया है, उनमें अरगोड़ा चौक, हरमू बायपास रोड, रातू रोड, कांके रोड, करम टोली चौक, बरियातू रोड, रिम्स, कचहरी चौक, फिरायालाल चौक, मेन रोड अशोक नगर व कई अन्य क्षेत्र भी शामिल हैं.

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सबसे पहले अरगोड़ा चौक पहुंचे. जुडको द्वारा ड्रेनज कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने इंजीनियरिंग शाखा को जल्द ही कार्य पूरा करने का आदेश दिया. नगर आयुक्त ने देखा कि अरगोड़ा क्षेत्र में खुली नालिया है. उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग को नालियों में स्लैब लगाकर ढंकने का निर्देश दिया. इसके बाद नगर आयुक्त करमटोली चौक गए. जहां पेवर ब्लॉक जल्द से जल्द लगाने का निर्देश दिया. कई क्षेत्रों के निरीक्षण में नगर आयुक्त ने पाया कि सड़कों को क्षतिग्रस्त कर केवल बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इस पर निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी प्रकार की नालियां व सड़कों की कटिंग ना की जाए. शहर की कई सड़कों पर बिल्डिंग मैटेरियल रखे रहने को देख उन्होंने इंफोर्समेंट शाखा को आदेश दिया कि वह ऐसे लोगों पर जुर्माना आरोपित करें.

दुर्गा पूजा महोत्सव में मुख्य मार्गों पर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को उन्होंने उसे जल्द ही ठीक करने का निर्देश दिया. साथ ही जिन पूजा पंडालों के पास भी स्ट्रीट लाइट खराब हैं, उन्हें भी बनाने का आदेश नगर आयुक्त ने दिया. निरीक्षण में पाया गया कि सड़कों पर वेंडर्स, फल विक्रेताओं एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान गंदगी फैलाते हैं. नगर आयुक्त ने अपील की है कि वह अपनी दुकान के बाहर डस्टबिन रखें और कूड़ा इधर-उधर ना फेंके. नहीं तो निगम द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस क्रम में नगर निगम ने कुल 83500 का जुर्माना आरोपित किया गया है. इसके अलावा नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी पूजा पंडालों, शहर के मुख्य चौक चौराहों, मुख्य सड़कों पर ब्लीचिंग का छिड़काव, झाड़ियों की कटाई-डस्टिंग सहित आदि कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया है.