झारखंड लौट रहे श्रमिकों के लिए रेलवे बोर्ड चलाएगी तीन स्पेशल ट्रेनें..

झारखंड लौट रहे प्रवासी मजदूरों की सहूलियत को मद्देनज़र रेलवे बोर्ड द्वारा तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इनमें से मुंबई से आने वाली ट्रेन संख्या 01127 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हटिया सुपरफास्ट ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंगलवार और शुक्रवार को 16, 20, 23, 27 और 30 अप्रैल को रांची के लिए रवाना होगी और कुल 6 ट्रिप लगाएगी।

ट्रेन संख्या 01127 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हटिया स्पेशल ट्रेन

लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रस्थान 23:05 बजे, नासिक रोड आगमन 02:17 बजे प्रस्थान 02:20 बजे, नागपुर आगमन 11:50 बजे प्रस्थान 11:55 बजे, दुर्ग आगमन 16:15 बजे प्रस्थान 16:20 बजे, बिलासपुर आगमन 18:55 बजे प्रस्थान 19:05 बजे, राउरकेला आगमन 00:15 बजे प्रस्थान 00:25 बजे एवं हटिया आगमन 03:45 बजे होगा।

इसके अलावा वापसी के दौरान ट्रेन संख्या 01128 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट ट्रेन हटिया से गुरुवार और रविवार को रवाना होगी।

ट्रेन संख्या 01128 हटिया से, हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

हटिया प्रस्थान 08:40 बजे, राउरकेला आगमन 11:10 बजे प्रस्थान 11:15 बजे, बिलासपुर आगमन 16:25 बजे प्रस्थान 16:35 बजे, दुर्ग आगमन 19:00 बजे प्रस्थान 19:05 बजे, नागपुर आगमन 23:40 बजे प्रस्थान 23:45 बजे, नासिक रोड आगमन 09:30 बजे प्रस्थान 09:33 बजे एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस आगमन 13:30 बजे होगा।

इसी तरह मुंबई से रांची के लिए ट्रेन संख्या 01167 भी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हटिया के बीच दौड़ाया जाएगा। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर गुरुवार और रविवार को 15, 18, 22, 25 अप्रैल और 2 मई को चलने वाली यह सुपरफास्ट ट्रेन कुल 5 ट्रिप लगाएगी।

ट्रेन संख्या 01167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से, लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हटिया स्पेशल ट्रेन

लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रस्थान 12:45 बजे, नासिक रोड आगमन 15:57 बजे प्रस्थान 16:00 बजे, नागपुर आगमन 01:15 बजे प्रस्थान 01:20 बजे, दुर्ग आगमन 04:50 बजे प्रस्थान 04:55 बजे, बिलासपुर आगमन 07:30 बजे प्रस्थान 07:40 बजे, राउरकेला आगमन 12:00 बजे प्रस्थान 12:10 बजे एवं हटिया आगमन 15:15 बजे होगा।

वहीं हटिया से मुंबई के लिए ट्रेन संख्या 01168 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन शुक्रवार और सोमवार को चलेगी और कुल 4 ट्रिप लगाएगी।

ट्रेन संख्या 01168 हटिया से, हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

हटिया प्रस्थान 18:25 बजे, राउरकेला आगमन 21:00 बजे प्रस्थान 21:10 बजे, बिलासपुर आगमन 02:20 बजे प्रस्थान 02:30 बजे, दुर्ग आगमन 05:05 बजे प्रस्थान 05:10 बजे, नागपुर आगमन 10:00 बजे प्रस्थान 10:05 बजे, नासिक रोड आगमन 19:47 बजे प्रस्थान 19:50 बजे एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस आगमन 23:45 बजे होगा।

इसके अलावा सूरत से हटिया के लिए ट्रेन संख्या 09081 सूरत – हटिया सुपरफास्ट ट्रेन हर गुरुवार 22 और 29 अप्रैल एवं 6,13, 20 और 27 मई को सूरत से हटिया के लिए रवाना होगी। 15 अप्रैल से शुरू होने वाली यह ट्रेन कुल 07 ट्रिप लगाएगी।

ट्रेन संख्या 09081 सूरत से, सूरत – हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

सूरत प्रस्थान 14:20 बजे, नागपुर आगमन 02:05 बजे प्रस्थान 02:10 बजे, दुर्ग आगमन 06:10 बजे प्रस्थान 06:15 बजे, बिलासपुर आगमन 08:45 बजे प्रस्थान 09:00 बजे, राउरकेला आगमन 13:55 बजे प्रस्थान 14:10 बजे एवं हटिया आगमन 17:30 बजे होगा।

साथ ही हटिया से सूरत के लिए ट्रेन संख्या 09082 हटिया – सूरत सुपरफास्ट ट्रेन हर शनिवार को 17 और 24 अप्रैल एवं 01, 08, 15, 22 और 29 मई को रवाना होगी और कुल 7 लगाएगी।

ट्रेन संख्या 09082 हटिया से, हटिया – सूरत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

हटिया प्रस्थान 00:20 बजे, राउरकेला आगमन 03:20 बजे प्रस्थान 03:30 बजे, बिलासपुर आगमन 08:00 बजे प्रस्थान 08:15 बजे, दुर्ग आगमन 10:55 बजे प्रस्थान 11:00 बजे, नागपुर आगमन 14:55 बजे प्रस्थान 15:00 बजे एवं सूरत आगमन 04:00 बजे होगा ।

इस ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे जिनमें से एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के 4 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 17 कोच एवं वातानुकूलित 3- टियर व वातानुकूलित 2- टियर का एक संयुक्त कोच है।