झारखण्ड में दो दिनों तक बादल छाए रहने की आशंका, दिवाली पर होगा साफ़ मौसम
इस साल का धनतेरस पिछले साल जैसा बारिश में नहीं मनाया जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने की आशंका है। पर बारिश होने की आशंका न बराबर है। वही दिवाली के दिन मौसम साफ़ रहेगा। बुधवार को पूर्वइया हवा चल रही है। हवा की रफ़्तार सम बानी हुई है।…