अब मोबाइल से बुक करें जनरल टिकट, दक्षिण पूर्वी रेलवे ने दी सुविधा..

दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक मार्च से मोबाइल पर जनरल टिकट की सुविधा उपलब्ध करने का ऐलान किया है। वहीं , इस सुविधा के शुरू होने से अब धनबाद जिले में स्थित करकेंद, भागा, भौंरा, महुदा और पड़ोस के जिले बोकारो स्टेशन के यात्रियों को मोबाइल से जनरल टिकट बुक करने का विकल्प मिल जाएगा।आपको बता दें कि टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ का हिस्सा अब नहीं बनना होगा | साथ ही ,एक क्लिक करते ही टिकट उनके मोबाइल पर आ जाएगा।जानकारी के अनुसार , मोबाइल एप के माध्यम से जनरल टिकट जारी करने की घोषणा पहले ही रेल मंत्रालय ने कर दिया है। जबकि ,अब जोन स्तर पर तैयारियों के साथ घोषणा की जा रही है। इसी सन्दर्भ में दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने अधीन स्टेशनों से यह सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक मार्च से मोबाइल एप के माध्यम से जनरल टिकट जारी करने का एलान कर दिया है। जिसका फायदा बोकारो, रांची और जमशेदपुर के यात्रियों को मिलेगा।दरअसल , ये सभी स्टेशन दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत आते हैं। वहीं ,मौजूदा पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में मोबाइल से टिकट बुकिंग की अनुमति दी गई है। सिर्फ उन्हीं ट्रेनों में मोबाइल से टिकट बुक हो पाएंगे | जिसके लिए जनरल टिकट जारी हो रहे हैं। जिस ट्रेनों में जनरल को सेकेंड सीटिंग बना दिया गया है। उस ट्रेन में मोबाइल से टिकट बुक नहीं हो पाएंगे। हालांकि भविष्य में चलने वाली ट्रेनों में भी मोबाइल टिकट बुक करने की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले भी मोबाइल से जनरल टिकट की सुविधा दी गई थी।लेकिन , पिछले साल 22 मार्च से ट्रेन बंद होने के बाद इस सुविधा को बंद कर दिया गया था।

आपको बता दें कि यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर खुद को रजिस्टर करना होगा।वहीं , रजिस्टर होने के बाद मोबाइल पर ही जीरो बैलेंस के साथ आर – वॉलेट नजर आएगा। जिसके बाद आर – वॉलेट को रिचार्ज कराकर टिकट बुक कर सकते हैं।