मधुपुर उपचुनाव सीट हेतु लालू यादव तय करेंगे राजद प्रत्याशी का नाम – जयप्रकाश नारायण

शनिवार को राजद के झारखंड प्रदेश प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव तीन दिवसीय राज्य दौरे पर रांची पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने राजद पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर भरोसा जताया | उन्होंने कहा कि बहुत गौरव की बात है कि लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हावर्ड जैसी प्रतिष्ठित संस्थान में अपना वक्तव्य दिया है |

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने राज्य में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों पर संतोष जताया और कहा कि झारखंड की बागडोर मजबूत हाथों में है।आपको बता दें कि वे मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान मीडिया ने मधुपुर में होने वाले उपचुनाव में राजद प्रत्याशी के बारे में पूछा तो उन्होंने ने बताया कि यह निर्णय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद लेंगे।

मालूम हो कि , lपश्चिम बंगाल व असम में राजद चुनाव अकेले लड़ेगी या गठबंधन के साथ मिलकर , इसपर स्थिति अभी तक साफ़ नहीं हुई है | वहीं , बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष असम व पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। इस वजह से दोनों राज्यों में राजद प्रत्याशी पद की घोषणा अभी तक नहीं हुई है | विधानसभा प्रतिपक्ष नेता के दौरे से लौटने के बाद ही पता चलेगा कि राजद कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी । वहीं , केंद्र सरकार पर हमला करते हुए जयप्रकाश नारायण ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्णय से पूरा देश उबल रहा है | किसान आंदोलन कर रहे हैं और जब तक केंद्र सरकार तीनों काले कानून वापस नहीं ले लेती, तब तक राजद अपनी लड़ाई जारी रखेगा।

जयप्रकाश नारायण ने कहा कि केंद्र की नीतियों के चलते देश की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है। डीजल-पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा कटाक्ष करते हुए बोला कि बिहार सरकार का बजट झूठ का पुलिंदा है | दरअसल, बिहार में शराब व अपराध का राज चल रहा है।