बड़कागांव की विधायक ने पेश की मिसाल, खुद कुदाल उठा की नाले की सफाई..

हजारीबाग: झारखंड के बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक अंबा प्रसाद खुद अपने हाथ में कुदाल उठाकर जाम हुए नाले की सफाई करते हुए और सड़कों की मरम्मत के लिए जेसीबी चलाते दिख रही है।

दरअसल सड़कों पर गड्ढे और जलजमाव की समस्या को देख कर विधायक अंबा प्रसाद को रहा नहीं गया। उन्होंने अपने खर्चे से सड़कों की मरम्मत करवाने का फैसला किया था। जिसके बाद सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा था। सड़क की मरम्मत के दौरान काम को देखने वह खुद पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने खुद जेसीबी चलकर सड़को के गड्ढों को भरा और फिर जाम हुए नालों की सफाई भी की।

विधायक अंबा प्रसाद ने जनता को संदेश भी दिया कि अपने गांव और मोहल्लों की सफाई करना बिलकुल भी शर्म की बात नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल गड्ढे को भरा जा चुका है लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है। विकास फंड से जल्द ही सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। जिससे लोगों को जलजमाव और सड़कों की बदहाली से मुक्ति मिलेगी।

विधायक अंबा प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम हेमंत सोरेन को ट्विटर पर टैग कर लिखा कि लगातार बारिश से बड़कागांव स्टैंड से जुड़े सड़क की जर्जर स्थिति, गड्ढे और नाले में जलजमाव के कारण बाधित आवागमन को दूर करने के लिए स्वयं के साथ श्रमदान और कार्यकर्ताओं के सहयोग से सड़क मरमत्ति कराई, गड्ढे को भरवाया एवं नाले को साफ कराया।