कोरोना कम होते ही शुरू हुई चुनाव की तैयारी, राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए कुछ जरूरी निर्देश..

धनबाद: कोरोना के कारण कई चीजों पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा रोक लगा दी गई थी। जिसके कारण कई जरूरी कार्यों में विलंब हुआ। अब वहीं कोरोना कम होते ही नगर निगम चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई है। बता दे कि अब नगर निगम चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कुछ निर्देश जारी किए है।

जिसके अनुसार धनबाद नगर निगम चुनाव के लिए क्षेत्रवार मतदाता सूची का विखंडीकरण 28 जून तक कर लेना है। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 जून को होगा। मतदाता सूची के सापेक्ष दावा एवं आपत्ति और उसका निराकरण 10 जुलाई तक हर हाल में कर लेना है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 जुलाई को होगा। अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी पीडीएफ फॉर्मेट में होगी। साथ ही उसका डेटाबेस सीडी या डीवीडी 16 जुलाई तक राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपना है।

मतदाता सूची को वार्डवार विखंडित कर मतदाता सूची तैयार की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि कोविड महामारी के कारण 1 साल से अधिक हो गया है। नगरपालिका के निर्वाचन के लिए पहले से तैयार की गई मतदाता सूची वर्तमान में प्रासंगिक नहीं रही। वर्तमान समय में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची 2021 में अद्यतन किया जा चुका है।
ऐसी परिस्थिति में निर्वाचन विभाग झारखंड के 1 जनवरी 2021 को अहर्ता तिथि मानकर अंतिम रूप से प्रकाशित झारखंड विधानसभा की अद्यतन फोटोयुक्त मतदाता सूची को ही आधार माना जाएगा। इसी आधार पर नगरपालिका निर्वाचन के लिए मतदाता सूची वार्डवार विखंडित कर तैयार की जाएगी।