रांची की तरह बोकारो में भी बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम..

क्रिकेट स्टेडियम के लिए बोकारो में जमीन मिल गई है। शनिवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के प्रतिनिधियों ने स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया (सेल) की इस्पात कंपनी बोकारो स्टील लिमिटेड के उच्चाधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। आपको बता दें कि सेल प्रबंधन ने मार्च तक 20 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने का भरोसा दिया है।वहीं , जेएससीए को जमीन का प्रचलित बाजार मूल्य के मुताबिक शुल्क देना होगा।जानकारी के अनुसार ,स्टेडियम के नाम में सेल का नाम जुड़ा रहेगा।साथ ही राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच देखने के लिए बोकारो के लोगों को प्राथमिकता पहले देनी होगी।

जेएससीए के अध्यक्ष डॉक्टर नफीस अख्तर, सेल के प्रभारी निदेशक अमरेंदू प्रकाश और विधायक बिरंची नारायण ने स्टेडियम के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना भी किया।दरअसल , बालीडीह विस्थापित कॉलेज के नजदीक जमीन चिह्नित की गई है। आपको बता दें कि रांची के स्टेडियम के लिए एचईसी की तरह सेल प्रबंधन ने भी कुछ शर्तें रखी हैं।वहीं ,नफीस अख्तर ने बताया कि तीन दिन के अंदर जेएससीए की प्रबंध समिति की बैठक होगी। जिसमें सेल प्रबंधन के प्रस्ताव पर विचार कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।जानकारी के अनुसार , सेल प्रबंधन के बैठक के बाद जेएससीए के प्रतिनिधि उपायुक्त राजेश सिंह से भी मिले। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि स्टेडियम के निर्माण में हर मुमकिन सहयोग किया जाएगा। साथ ही ,सेल प्रबंधन एवं उपायुक्त से मिलने वालों में जेएससीए उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, सचिव संजय सहाय, संयुक्त सचिव राजीव बदान, पूर्व सचिव राजेश राजेश वर्मा , देवाशीष चक्रवर्ती, पीएन सिंह शामिल थे।

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम को जमीन देने के लिए इस्पात मंत्रालय से भी सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है।वहीं , सेल अध्यक्ष सोमा मंडल बोकारो के दौरे पर आई थी तो उनसे भी इस बारे में चर्चा की गई थी। साथ ही , बोकारो स्टील प्रबंधन एवं झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के बीच पहले से ही ताल्लुकात बने हुए हैैं।हालांकि , बोकारो स्टील के क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच होते रहे हैैं।

सेल प्रबंधन की शर्त कुछ इस प्रकार है –

1 . सेल के नाम पर स्टेडियम का नामकरण होना चाहिए।
2 . बोकारो स्टील के अधिकारी एवं कर्मचारी को मैच में पास मिले।
3 . मैच से होने वाली आय में बोकारो स्टील को भी हिस्सा मिलना चाहिए।
4 . बोकारो के आम लोगों को भी स्टेडियम में सुविधा मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×